ट्रंप के फैसलों की जद में आए अमेरिका में रहने वाले विदेशी नागरिक, यह काम नहीं किया तो छोड़ना पड़ेगा देश

अगर आप भी अमेरिका जाने का प्लान बना रहे हैं और 30 दिनों से अधिक समय तक वहां ठहरने की योजना है, तो आपको अपना Registration कराना अनिवार्य होगा. ट्रंप प्रशासन ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत यदि कोई विदेशी अमेरिका में 30 दिनों से अधिक रुकता है, तो उसे अपना Registration कराना होगा. यह नियम 11 अप्रैल से लागू हो चुका है. यदि कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उसे Jail भी जाना पड़ सकता है.

अमेरिका पंजीकरण नया नियम Image Credit: money9live.com

Us Foreigners Fegistration Rule: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका की सत्ता में दोबारा लौटने के बाद उनके एक के बाद एक लिए गए फैसले सभी को चौंका रहे हैं. सत्ता में वापसी के साथ ही उन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले विदेशी नागरिकों को वापस भेजने का अभियान तेज कर दिया है. साथ ही, लंबे समय से टैरिफ को लेकर चर्चा करने वाले ट्रंप ने 2 अप्रैल को Discounted Tariff की घोषणा की, हालांकि उन्होंने कई देशों के लिए इस टैरिफ पर 90 दिनों की रोक भी लगा दी है. अब ट्रंप सरकार ने अमेरिका में रह रहे सभी विदेशियों के लिए एक नया और सख्त नियम लागू किया है, जिसका उद्देश्य अवैध प्रवास को नियंत्रित करना है.

30 दिन से अधिक रुकने पर अनिवार्य होगा रजिस्ट्रेशन

इस नए नियम के अनुसार, यदि कोई विदेशी व्यक्ति अमेरिका में 30 दिन से अधिक समय तक ठहरता है, तो उसे सरकार के पास Register करना अनिवार्य होगा. ऐसा न करने पर व्यक्ति को Fine, जेल या देश से निष्कासित किया जा सकता है. ट्रंप प्रशासन द्वारा लाए गए इस नियम को अमेरिका की एक अदालत से मंजूरी मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें: डॉलर में आई 10 साल की बड़ी गिरावट, निवेशकों का हिला भरोसा; जापानी येन और स्विस फ्रैंक हुए मजबूत

किन पर लागू होगा यह नियम

यह नियम अमेरिका में रह रहे उन सभी विदेशी नागरिकों पर लागू होगा, चाहे उनके पास Visa, Green Card या Work Permit ही क्यों न हो. इसके अलावा, यदि कोई बच्चा 14 वर्ष की आयु पूरी करता है, तो उसे 30 दिनों के भीतर दोबारा Register करना होगा और Fingerprint भी देना होगा. यह नियम 11 अप्रैल से लागू हो चुका है, और 11 अप्रैल के बाद अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी नए विदेशी नागरिकों को 30 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

5,000 डॉलर का जुर्माना या जेल

नियम का उल्लंघन करने पर व्यक्ति को 5,000 डॉलर (करीब 4 लाख 30 हजार रुपये) का Fine भरना होगा या 30 दिन तक की जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है.