अमेरिकी बेरोजगारी आंकड़ों का असर, ब्रेंट क्रूड में 2% से ज्यादा की गिरावट, 71 डॉलर प्रति बैरल हुआ भाव

पहले से ही 14 महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुके कच्चे तेल की कीमतों मेंं शुक्रवार को 2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को जैसे ही अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए गए क्रूड के दाम गिरने शुरू हो गए. खबर लिखे जाने तक क्रूड के दाम 2.21% घटकर 71.1 डॉलर प्रति बैरल पर रहे.

कच्चे तेल के उत्पादन में आई कमी Image Credit: Getty Images

अमेरिका में बेरोजगारी संबंधी आंकड़े जारी किए जाने के बाद शुक्रवार को तेल की कीमतों में 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका और चीन में मांग घटने से पहले से ही कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जारी है. शुक्रवार को जारी अमेरिकी जॉब डाटा ने तय कर दिया है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बड़ी कटौती करेगा. यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी का मजबूत संकेत माना जा रहा है. मंदी का दूसरा पहलू खपत में कमी के तौर पर देखा जाता है. यही वजह है कि इस डाटा के सामने आने के बाद से ब्रेंट क्रूड के दाम में 2 फीसदी की भारी गिरावट आई है.

न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक दिन के 12:05 बजे ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.62 डॉलर गिरकर 71.07 प्रति बैरल पर आ गया. ब्रेंट क्रूड में 2.23% की यह गिरावट के गुरुवार को 0.4% के हल्के सुधार के बाद आई है. इसी तरह यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड का वायदा भाव भी 1.52 डॉलर टूट गया. 2.2% की गिरावट के साथ यह 67.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इस सप्ताह में ब्रेंट क्रूड में 10% की भारी गिरावट दर्ज की गई, जबकि WTI में लगभग 8% की गिरावट दर्ज की गई है.

शुक्रवार को अमेरिकी सरकार के डाटा से पता चला कि अगस्त में रोजगार में अपेक्षा से कम वृद्धि हुई. इसके अलावा बेरोजगारी दर 4.2% है, जिससे पता चलता है कि श्रम बाजार में मंदी जारी है. इस मंदी से निपटने के लिए फेडरल रिजर्व की तरफ से जल्द ही ब्याज दरों में बड़ी कटौती का एलान किया जा सकता है. अमेरिकी और चीनी अर्थव्यवस्था में जारी सुस्ती के चलते ब्रेंट क्रूड जून 2023 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.

तेल की मांग घटने की वजह से एक तरफ जहां अमेरिका ने अपने तेल भंडार में कमी का एलान किया है. वहीं, ओपेक ने भी तेल उत्पादन में वृद्धि को टालने का फैसला किया है. इन्हीें हालात को देखते हुए बैंक ऑफ अमेरिका ने 2024 की दूसरी छमाही के लिए अपने ब्रेंट मूल्य पूर्वानुमान को 90 डॉलर प्रति बैरल से घटाकर 75 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है.