भारत और चीन पर जल्द लगेगा ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन के ट्रेड टैरिफ पर कड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अमेरिका जल्द ही इन देशों पर "रेसिप्रोकल टैरिफ" लगाएगा. जानिए पूरी जानकारी.

भारत और चीन पर जल्द लगेगा ‘रेसिप्रोकल टैरिफ Image Credit: PTI

US-India Reciprocal Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की कि अमेरिका जल्द ही भारत और चीन जैसे देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariffs) लगाएगा. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका उन देशों पर उतना ही शुल्क लगाएगा, जितना वे अमेरिकी उत्पादों पर लगाते हैं. उन्होंने इस कदम को “न्यायसंगत व्यापार” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मुलाकात हुई थी.

ट्रंप का बड़ा बयान – ‘वे हम पर शुल्क लगाते हैं, हम भी लगाएंगे’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हम जल्द ही रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेंगे. वे हमारे प्रोडक्ट पर शुल्क लगाते हैं, तो हम भी उनके प्रोडक्ट पर लगाएंगे. भारत और चीन जैसे देश जो भी शुल्क हम पर लगाते हैं, हम भी उतना ही उनसे वसूलेंगे.” ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका ने पहले कभी ऐसा नहीं किया, हालांकि कोविड-19 महामारी से पहले उनकी सरकार इसे लागू करने की योजना बना रही थी.

भारत के टैरिफ स्ट्रक्चर पर ट्रंप की टिप्पणी

बीते सप्ताह राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता से पहले एक बयान दिया. उन्होंने भारत के टैरिफ सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत में व्यापार करना कठिन है, क्योंकि यहां के शुल्क बहुत अधिक हैं. उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की पीएम मोदी से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मस्क भारत में व्यापार करना चाहते हैं लेकिन भारत व्यापार के लिए मुश्किल जगह है क्योंकि वहां टैरिफ बहुत ज्यादा हैं.”

यह भी पढ़ें: इस सप्ताह गोल्ड की कीमत पहुंची 8,822 रुपये, इंटरनेशनल मार्केट में भी दाम ने छुआ दो बार रिकॉर्ड हाई

ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना करते हुए अमेरिकी बाइक निर्माता हार्ले-डेविडसन का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, “पारंपरिक रूप से भारत शुल्क लगाने में सबसे आगे रहा है. जब हार्ले-डेविडसन भारत में अपनी बाइक्स बेचने की कोशिश कर रही थी, तो भारत ने उन पर इतने ज्यादा शुल्क लगा दिए कि कंपनी को वहीं पर निर्माण करने के लिए मजबूर होना पड़ा.”