जीत गए ट्रंप! मस्क को धरती से लेकर अंतरिक्ष तक मिलेंगे ये-ये फायदे
अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोलाल्ड ट्रंप ने बाजी मार ली है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. चुनावी यात्रा के दौरान ट्रंप के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक मजबूत साथी के रूप में सामने आए हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव समाप्त हो गया है. राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप ने बाजी मार ली है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. चुनावी यात्रा के दौरान ट्रंप के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक मजबूत साथी के रूप में सामने आए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप के इस टर्म से मस्क को काफी ज्यादा फायदा पहुंचने वाला है.
ट्रम्प के राष्ट्रपति से मस्क को होंगे कई फायदे
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से सबसे ज्यादा फायदा मस्क और उनकी कंपनी को होगा. मस्क ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का खुलकर समर्थन किया था. चुनाव प्रचार के दौरान भी मस्क ने कई दफा ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया. वहीं दूसरी ओर ट्रंप ने भी अपने संबोधन के दौरान अपने दोस्त मस्क का जिक्र किया है. ट्रम्प ने मस्क को नया स्टार बताया. ट्रम्प अभियान के वरिष्ठ सलाहकार ब्रायन ह्यूजेस ने अमेरिकी न्यूज चैनल को बताया कि ट्रंप चाहते हैं कि मस्क ऐसे आयोग का नेतृत्व करें जो यह सुनिश्चित करेगा कि हमारी सरकार अधिक प्रभावी रूप से काम करे और अमेरिका के करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल अच्छे से करें.
मस्क को मिलेगी टैक्स में छूट
बता दें कि ट्रंप अपने इरादे को लेकर काफी साफ हैं. ट्रम्प का कहना है कि कॉरपोरेट और मस्क जैसे अमीर व्यक्तियों के लिए टैक्स में कटौती की जाएगी. अपने पिछले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने 2017 में कॉरपोरेट टैक्स की दर को 35 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी कर दिया था. वहीं सेंटर ऑन बजट एंड पॉलिसी प्रायोरिटी की सितंबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के इस टैक्स कटौती के रवैये को अगर अगले 10 साल के लिए बढ़ा दिया जाए तो इससे उच्च आय वाले परिवारों को 41 फीसदी तक का लाभ मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- इन आसान स्टेप्स में समझिए कैसे चुना जाता है अमेरिका का राष्ट्रपति, बेहद पेचीदा होता है महीनों का ये सफर
स्पेसएक्स को मिलेगा फायदा
ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मस्क की स्पेसएक्स (SpaceX) को रक्षा विभाग और नासा के साथ सौदों सहित कई तरह के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में साल के आधार पर अरबों डॉलर हासिल करने का अनुमान है. ट्रंप के कार्यकाल से मस्क को होने वाले फायदे पर और जोर इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि जो बाइडन के कार्यकाल में मस्क और सरकारी विभागों के मध्य छत्तीस का आंकड़ा था. हाल के वर्षों में बाइडेन प्रशासन और संघीय एजेंसियों के साथ कम से कम 19 विनियामक और कानूनी विवाद शामिल हैं. इन 19 मामलों में से 12 में अलग-अलग सरकारी संस्थान शामिल हैं. बता दें कि 569 बिलियन रुपये की कुल संपत्ति के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सूची में शीर्ष पर हैं.