बेहद अमीर हैं ट्रंप, फिर भी अंबानी से पीछे, भारत में होते 46वें सबसे रईस
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर ट्रंप ने बाजी मार ली है. बता दें कि ट्रंप की कुल संपत्ति 6.49 बिलियन डॉलर दर्ज की गई है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इतनी संपत्ति के मालिक होने के बावजूद भारत के अमीर लोगों की सूची में ट्रंप- अंबानी, अडानी के बाद 46वें स्थान पर होते.
![बेहद अमीर हैं ट्रंप, फिर भी अंबानी से पीछे, भारत में होते 46वें सबसे रईस बेहद अमीर हैं ट्रंप, फिर भी अंबानी से पीछे, भारत में होते 46वें सबसे रईस](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/11/trump-net-worth-is-less-than-mukesh-ambani.png?w=1280)
अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो गया है. यूनाइटेड स्टेट्स (US) के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को चुन लिया गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर ट्रंप ने बाजी मार ली है. बता दें कि ट्रंप की कुल संपत्ति 6.49 बिलियन डॉलर दर्ज की गई है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इतनी संपत्ति के मालिक होने के बावजूद भारत के अमीर लोगों की सूची में ट्रंप- अंबानी, अडानी के बाद 46वें स्थान पर होते.
ट्रंप की कमाई के क्या हैं स्रोत?
ट्रंप के आय के कई स्रोत हैं. ट्रंप की अधिकांश संपत्ति रियल एस्टेट से आती है जिसमें ट्रंप टावर और 1290 एवेन्यू ऑफ द अमेरिका में हिस्सेदारी शामिल है. इससे इतर वह ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप का भी हिस्सा हैं. बता दें कि ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत में अभी काफी बदलाव देखने को मिला था. इससे इतर ट्रंप डिजिटल संपत्तियों से भी पैसा कमाया है. 2023 में उन्होंने NFT से 7.2 मिलियन डॉलर कमाए थे. वह अपने नाम का लाइसेंस दे कर भी पैसे कमाते हैं.
भारत में किस स्थान पर ट्रंप
इतनी संपत्ति होने के बावजूद ट्रंप की कुल आय को अगर भारत के अमीर लोगों के तर्ज पर पायदान पर बैठाएं तब वह सूची में काफी नीचे चले जाएंगे. 6.49 बिलियन डॉलर की संपत्ति होने के बाद भी ट्रंप भारत के अमीरों की सूची में 46वें स्थान पर आते हैं. फोर्ब्स की इंडिया 100 रिच की सूची के अनुसार, 119.5 बिलियन डॉलर के नेट वर्थ साथ मुकेश अंबानी पहले स्थान पर हैं. उसके बाद गौतम अडानी एंड फैमिली, 116 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे पायदान पर हैं. बिरला, बजाज, हिंदूजा, कोटक, झुनझुनवाला, मुथूट जैसे तमाम बड़े नाम के बाद डोनाल्ड ट्रंप का नाम 46वें स्थान पर है.
Latest Stories
![कनाडा में होना चाहते हैं सेटल, तो जान लें ये नियम जो अब बदल गया है कनाडा में होना चाहते हैं सेटल, तो जान लें ये नियम जो अब बदल गया है](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/image-2024-12-25T220152.440-300x169.png)
कनाडा में होना चाहते हैं सेटल, तो जान लें ये नियम जो अब बदल गया है
![क्रिसमस पर अमेरिकी एयरलाइन के टूट गए शेयर, इस वजह से फीका हुआ फेस्टिवल क्रिसमस पर अमेरिकी एयरलाइन के टूट गए शेयर, इस वजह से फीका हुआ फेस्टिवल](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/American-airlines-300x169.jpg)
क्रिसमस पर अमेरिकी एयरलाइन के टूट गए शेयर, इस वजह से फीका हुआ फेस्टिवल
![कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिनको ट्रंप ने सौंपा AI का जिम्मा, जानें क्या करेंगे काम कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिनको ट्रंप ने सौंपा AI का जिम्मा, जानें क्या करेंगे काम](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/Bookies-29-1-300x176.jpg)
कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिनको ट्रंप ने सौंपा AI का जिम्मा, जानें क्या करेंगे काम
![अडानी पर आरोप लगाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी ने दिया इस्तीफा, हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल होने का आरोप अडानी पर आरोप लगाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी ने दिया इस्तीफा, हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल होने का आरोप](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/us-attorny-breon-peace-300x169.jpg)