स्मार्टफोन और कंप्यूटर के इंपोर्ट पर लगेगा ‘अलग-अलग टैरिफ’, अमेरिका ने कहा- नहीं रह सकते चीन पर निर्भर
इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के आयात को लेकर ट्रंप प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही राहत देनी वाली बात कही थी. लेकिन अब उसको लेकर नई बात सामने आई है. दरअसल इलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को लेकर ट्रंप अलग-अलग टैरिफ लगाने वाले हैं. और यह नया दर अगले कुछ समय में लागू हो जाएगा.

Trump on new tariff on electronics product: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक दिन पहले बड़ा ऐलान किया था. ट्रंप प्रशासन ने अपने घोषित टैरिफ नियमों से स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर चिप्स और दूसरे प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर छूट दी थी. लेकिन इसको लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. दरअसल न्यूज पोर्टल एबीसी न्यूज ने रविवार को अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक के हवाले से बताया कि यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका पश्चिमी देशों में स्मार्टफोन, कंप्यूटर, सेमीकंडकर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट यानी आयात पर अलग अलग टैरिफ लगाने जा रहा है. हॉवर्ड ने यह भी बताया कि ये नए टैरिफ आने वाले 1-2 महीने की अवधि में लागू हो जाएंगे.
अपने काम की चीज के लिए नहीं रह सकते निर्भर
रिपोर्ट के मुताबिक, लुटनिक ने कहा “ये सभी प्रोडक्ट्स सेमीकंडक्टर के अंतर्गत आने वाले हैं. हमें सेमीकंडक्टर की जरूरत है, हमें चिप्स की जरूरत है और हमें फ्लैट पैनल की जरूरत है. हम इन चीजों को अमेरिका में बनाना चाहते हैं. हम अपने लिए काम करने वाली सभी चीजों के लिए साउथ ईस्ट एशिया पर निर्भर नहीं रह सकते हैं.” इससे इतर उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्टफोन और कंप्यूटर आयात को रेसिप्रोकल टैरिफ से हटा दिया गया है लेकिन अब इसे अगले दो महीनों के भीतर सेमीकंडक्टर टैरिफ में जोड़ दिया जाएगा.
“नहीं रह सकते चीन पर निर्भर”
रिपोर्ट के मुताबिक, लुटनिक ने कहा, “हमें जिन मूलभूत चीजों की जरूरत है, उनके लिए हम चीन पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. हमारी दवाइयां और हमारे सेमीकंडक्टर अमेरिका में ही बनने चाहिए.” मालूम हो कि शुक्रवार की देर रात को ही ट्रंप प्रशासन ने ऐसे प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ की छूट दी थी जो बड़े स्तर पर चीन से आयात किए जाते थे. ट्रंप के इस ऐलान के बाद एप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों का बड़ी राहत मिली थी जो इंपोर्ट के लिए चीन पर निर्भर हुआ करती थी.
‘लिबरेशन डे’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स को अपने रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दे दी थी. यह कदम इसलिए उठाया गया था ताकि ग्राहकों को अधिक कीमत न चुकाना पड़े. इसी के साथ ट्रंप के इस फैसले से एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों को फायदा भी मिल सकता है. मालूम हो कि ट्रंप ने 2 अप्रैल को अमेरिका रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी. इस दिन को ट्रंप ने ‘लिबरेशन डे’ कहा था.
Latest Stories

ट्रंप टैरिफ के बीच सिटीग्रुप ने S&P 500 इंडेक्स के टारगेट को किया ‘डाउनग्रेड’, हुआ 6000 पॉइंट से नीचे

अमेरिका में आ सकती है सबसे बड़ी मंदी! निवेशक रे डालियो की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 1930 जैसा खतरा

ट्रंप-मस्क की दोस्ती पर क्या टेस्ला ने लगाया ब्रेक? अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, ‘मैं एलन पर निर्भर नहीं’
