USA vs Canada: ट्रंप ने कनाडा से स्टील-एल्युमिनियम आयात पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ

अमेरिका और कनाडा के बीच टैरिफ को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है. मंगलवार को ट्रंप ने कनाडा से स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर 25 की जगह 50 फीसदी शुल्क लगाने का ऐलान किया है. वहींं, इससे पहले कनाडाई राज्य ओंटारियो ने अमेरिका को बेचे जाने वाली बिजली की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है.

डोनाल्ड ट्रम्प Image Credit: PTI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कनाडा को जोरदार झटका दिया है. ट्रंप ने कनाडा से स्टील और एल्युमिनियम प्रोडक्ट के आयात पर 25 की जगह 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह शुल्क बुधवार 12 मार्च से लागू हो जाएगा. ट्रंप के इस फैसले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापार युद्ध और गहराता दिख रहा है.

ट्रंप ने मंगलवार को टैरिफ का ऐलान करते हुए कहा कि शुल्क वृद्धि का यह फैसला बुधवार से लागू हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुल्क में वृद्धि कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार की तरफ से अमेरिका को बेची जाने वाली बिजली की कीमतें बढ़ाने के खिलाफ अमेरिकी प्रतिक्रिया है.

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने अपने वाणिज्य मंत्री को कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क लगाने का निर्देश दिया है. हम इन दोनों चीजों पर दुनिया में कहीं भी सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाले देशों में से एक बनने वाले हैं.’’

ट्रंप पर बढ़ रहा दबाव

ट्रंप ने जैसे ही सोशल मीडिया टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया, अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. निवेशकों को टैरिफ युद्ध गहराने की आशंका नजर आ रही है. इसकी वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में भारी बिकवाली हो रही है. वहीं, विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप पर भी इस बात का दबाव है कि वे यह दिखाएं कि इकोनॉमकी को मंदी में धकेलने के बजाय इसे बढ़ाने के लिए उनके पास कोई वैध योजना है.

क्या है ट्रंप की टैरिफ थ्योरी

ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही कहा था कि वे टैरिफ बढ़ाकर दुनिया के साथ अमेरिका के कारोबार को अमेरिका के हित में इस्तेमाल करेंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद से वे लगातार जनता को यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि टैरिफ बढ़ाने से अमेरिकी इकोनॉमी को गति मिलेगी, रोजगार बढ़ेगा और आम लोगों की आय बढ़ेगी.

कैसी है बाजार की प्रतिक्रिया

ट्रंप के जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही लगातार बाजार मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहा है. जब ट्रंप अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की बात करते हैं, तो बाजार उनके फैसलों का समर्थन करता दिखता है. लेकिन, जब वे टैरिफ बढ़ाने की बात करते हें, तो टैरिफ युद्ध को लेकर बाजार की प्रतिक्रिया नकारात्मक रहती है. क्योंकि, निवेशकों की राय है कि टैरिफ बढ़ने से अमेरिका समेत पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ सकती है.