दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफेट ने चुना अपना उत्तराधिकारी, किसके हाथों में जाएगी 82 लाख करोड़ की दौलत
दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक वॉरेन बफेट ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है. वॉरेन बफेट न केवल दुनिया के सबसे अमीर शेयर बाजार निवेशक हैं बल्कि वे कुल संपत्ति के मामले में छठे सबसे धनी व्यक्ति भी हैं.
दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक, वॉरेन बफेट ने अपने जीवन के 92वें साल में अपने उत्तराधिकारी का चुनाव कर लिया है. शेयर बाजार के दिग्गज और करीब 82 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बफेट ने अपने बेटे हॉवर्ड बफेट को बर्कशायर हैथवे की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है.
“30 सालों तक पिता के काम को करीब से देखा”
हॉवर्ड बफेट जिन्हें प्यार से ‘हाउई’ भी कहा जाता है, पिछले 30 सालों से बर्कशायर हैथवे के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैंने वर्षों तक अपने पिता के काम को करीब से देखा है और उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है. मैं लंबे समय से इस भूमिका के लिए तैयार हो रहा था और अब नई जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.”
बच्चों को नहीं मिलेगा सारा पैसा, दान में जाएगी संपत्ति
हालांकि, वॉरेन बफेट ने साफ कर दिया है कि उनकी सारी संपत्ति उनके बच्चों को नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि हॉवर्ड और उनके दो अन्य बच्चे, सुज़ी और पीटर, बर्कशायर की करीब 120 बिलियन यूरो (लगभग 12 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति को समाजिक काम में खर्च करेंगे.
उत्तराधिकारी चुनने में लगा काफी समय
वॉरेन बफेट ने अपने उत्तराधिकारी के चयन में काफी समय लिया. The Wall Street Journal के मुताबिक, उन्होंने इस फैसले के लिए वर्षों तक विचार-विमर्श किया क्योंकि वे चाहते थे कि उनकी संपत्ति और कंपनी का प्रबंधन उसी पारदर्शिता और समझदारी से किया जाए जैसा उन्होंने किया.
यह भी पढ़ें: कुंभ आते ही क्यों टूट जाता है बाजार? रिपोर्ट ने दिखाया आंकड़ों का संयोग
2013 में जब हॉवर्ड को बर्कशायर का नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया, तो कई लोगों ने उनके चयन पर सवाल उठाए. एक हेज-फंड मैनेजर ने बफेट से पूछा, “हॉवर्ड को बिजनेस का कोई अनुभव नहीं है. उन्होंने कभी शेयर बाजार में निवेश भी नहीं किया. फिर भी वे इस भूमिका के लिए सबसे योग्य कैसे हैं?”
इस पर वॉरेन बफेट ने जवाब दिया, “हॉवर्ड को बिजनेस चलाने की चिंता नहीं करनी होगी. अगर बोर्ड को यह लगे कि उन्होंने गलत सीईओ चुना है तो उसे पद से हटाना आसान होगा.”