US Market में गिरावट के बावजूद Warren Buffet ने कमा लिए अरबों, जानिए किन कंपनियों से बना पैसा
जब वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट के कारण अधिकांश अरबपतियों की संपत्ति में कमी आई, तब वॉरेन बफेट ने अपनी निवेश रणनीति से लगभग 12.7 बिलियन डॉलर (करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये) की कमाई की.
कैसे की बफेट ने कमाई?
बफेट ने 2024 में बाजार की ऊंची कीमतों को भांपते हुए लगभग 134 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे और अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के लिए 334 बिलियन डॉलर की नकदी संचित की. इस नकदी को उन्होंने शॉर्ट-टर्म ट्रेजरी बिल्स में निवेश किया, जिससे बाजार में गिरावट के बावजूद मुनाफा हुआ.
निवेशकों के लिए बफेट की सलाह
धैर्य रखें: बाजार की अस्थिरता में घबराएं नहीं; दीर्घकालिक दृष्टिकोण अपनाएं.
मूल्य पर ध्यान दें: उन कंपनियों में निवेश करें जिनका मौलिक मूल्य मजबूत हो और जो कम कीमत पर उपलब्ध हों.
नकदी का महत्व समझें: अवसरों का लाभ उठाने के लिए नकदी सुरक्षित रखें.
भावनात्मक निर्णयों से बचें: बाजार की अफवाहों और भावनाओं के आधार पर निर्णय न लें.