अमीर हर दिन कमा रहे 5.7 अरब डॉलर, 2024 में 3 गुना बढ़ी संपत्ति
दुनिया भर के अरबपतियों की संपत्ति 2024 में तेजी से बढ़ी है. हर दिन इनकी संपत्ति में 5.7 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही, 2023 के मुकाबले 2024 में इनकी संख्या भी बढ़ी है. अकेले एशिया में 2024 में 41 नए अरबपति बने हैं.
Billionaire wealth: दुनिया भर में अरबपतियों की दौलत में बढ़ोतरी जारी है. 2024 में यह 2 ट्रिलियन डॉलर बढ़कर 15 ट्रिलियन डॉलर हो गई है, जो 2023 की तुलना में तीन गुना ज्यादा है. सोमवार को यह स्टडी उस समय सामने आई जब दुनिया के सबसे अमीर लोग दावोस के स्की रिसॉर्ट टाउन में अपने सालाना जम्बोरी के लिए जुटना शुरू हुए. इसके अलावा, ब्रिटेन के गैर-सरकारी संगठन ऑक्सफैम की रिपोर्ट में दुनिया भर में बढ़ती असमानता की भी चर्चा की गई है. विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के पहले दिन हर साल जारी की जाने वाली अपनी प्रमुख असमानता रिपोर्ट में, ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने अरबपतियों की संपत्ति में भारी उछाल और गरीबी में रहने वाले लोगों की संख्या में 1990 के बाद से कोई खास बदलाव नहीं आने की तुलना की है.
हर सप्ताह नए 4 अरबपति
ऑक्सफैम ने कहा कि 2024 में एशिया में अरबपतियों की संपत्ति में 299 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इस साल 204 नए अरबपति बने, जिसमें औसतन हर सप्ताह लगभग चार नए अरबपति शामिल हुए. अकेले एशिया में 41 नए अरबपति बने.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 1 फीसदी लोगों ने 2023 में ग्लोबल साउथ से फाइनेंशियल सिस्टम के जरिए प्रति घंटे 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर निकाले.
हर दिन बढ़ी 5.7 बिलियन डॉलर संपत्ति
2024 में अरबपतियों की संपत्ति औसतन 5.7 बिलियन डॉलर प्रतिदिन की दर से बढ़ी है. अरबपतियों की संख्या 2023 में 2,565 से बढ़कर 2,769 हो गई. ऑक्सफैम ने बताया कि दुनिया के दस सबसे अमीर लोगों की संपत्ति औसतन प्रतिदिन लगभग 100 मिलियन डॉलर बढ़ी. भले ही वे रातोंरात अपनी संपत्ति का 99 फीसदी खो दें, फिर भी वे अरबपति बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें: अंबानी के यहां रिहाना तो अडानी के यहां टेलर स्विफ्ट लगाएंगी ठुमका, जीत की प्री-वेडिंग में देंगी परफॉर्मेंस
36 फीसदी को विरासत में मिली संपत्ति
ऑक्सफैम ने कैलकुलेट किया है कि अरबपतियों की 36 फीसदी संपत्ति अब विरासत में मिली है. इसमें कहा गया है कि फोर्ब्स द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि 30 वर्ष से कम उम्र के हर अरबपति को उनकी संपत्ति विरासत में मिली है. यूबीएस ने अनुमान लगाया है कि आज के 1,000 से अधिक अरबपति अगले दो से तीन दशकों में अपने उत्तराधिकारियों को 5.2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति सौंपेंगे.