क्या है MIGA + MAGA = MEGA, जिसका PM मोदी ने ट्रंप के सामने किया जिक्र
PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान भारत-अमेरिका व्यापार को 2030 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा. उन्होंने कहा कि अमेरिका MAGA (Make America Great Again) से परिचित है, जबकि भारत MIGA (Make India Great Again) की ओर बढ़ रहा है. जब MIGA + MAGA = MEGA, तो यह समृद्धि के लिए एक ‘मेगा पार्टनरशिप’ बनाता है.

Modi-Trump Meeting: PM मोदी 13 फरवरी से अमेरिका दौरे पर हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.
राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग “Make America Great Again” (MAGA) से परिचित हैं, वहीं भारत 2047 तक “विकसित भारत” के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. इसे अमेरिकी भाषा में कहें तो यह “Make India Great Again” (MIGA) है. जब MIGA और MAGA मिलते हैं, तो यह समृद्धि के लिए एक ‘मेगा पार्टनरशिप’ (MEGA) बनाता है.
2030 तक $500 बिलियन ट्रेड
मुलाकात के बाद एक ज्वाइंट कॉफ्रेंस में ट्रंप और PM मोदी ने दोनों देशों बीच द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करके $500 बिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल, अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और 2024 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार $129.2 बिलियन रहा.
ऊर्जा क्षेत्र में अहम समझौता
राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया को बताया, हमने ऊर्जा क्षेत्र में एक अहम समझौता किया है, जिससे अमेरिका फिर से भारत के लिए प्रमुख तेल और गैस आपूर्तिकर्ता बनेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत का शीर्ष ऊर्जा आपूर्तिकर्ता बनना चाहता है, जिससे दोनों देशों की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें- ट्रंप से मिले PM मोदी, 2030 तक भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड को 500 अरब डॉलर करने का लक्ष्य
सबको साफ और सस्ती बिजली मिले
व्यापार के अलावा, भारत और अमेरिका ने ऊर्जा सहयोग पर भी जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेल और गैस व्यापार बढ़ाने, रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश करने और परमाणु ऊर्जा में सहयोग मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. तो वही राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, भारत अपने कानूनों में बदलाव कर रहा है ताकि अमेरिका की एडवांस परमाणु तकनीक भारत में आ सके, जिससे लाखों लोगों को सस्ती और साफ बिजली मिलेगी.
F-35 पर चल रही है बातचीत
पीएम मोदी ने कहा, भारत की सुरक्षा में अमेरिका की अहम भूमिका है. हम मिलकर नई तकनीक विकसित करने, उत्पादन बढ़ाने और रक्षा क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने Autonomous Systems Industry Alliance शुरू करने की घोषणा की, जिससे अगले 10 साल में रक्षा सहयोग को नई दिशा मिलेगी. ट्रंप ने यह भी बताया कि भारत को F-35 लड़ाकू विमान देने पर बातचीत चल रही है, जिससे दोनों देशों की सैन्य साझेदारी और मजबूत होगी
Latest Stories

सोने ने छुआ नया शिखर! फेड पॉलिसी और ट्रंप की नीतियों ने बढ़ाया दाम, कीमतें 88700 रुपये के पार

ट्रंप की धमकी हुई कारगर, पुतिन युद्ध विराम को तैयार; लेकिन शर्तों पर होगी बात

ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन को दी धमकी, कहा- व्हिस्की पर से नहीं हटा टैक्स… तो वाइन पर लगा देंगे 200% का टैरिफ
