65000 करोड़ के मालिक ट्रंप, फिर भी अपने दोस्त मस्क से इतना पीछे, जानें कहां से आता है इतना पैसा
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. दुनिया भर के रईस लोगों में ट्रंप की भी गिनती होती है. चुनावी मैदान में उतरने से पहले ट्रंप काफी बड़े कारोबारी थे. रियल एस्टेट से लेकर मीडिया टेक्नोलॉजी तक में उनका बिजनेस फैला हुआ है. आइए जानते हैं ट्रंप के पास कितनी है संपत्ति.
Net Worth of American President Donald Trump and Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. सोमवार, 20 जनवरी को उनकी ताजपोशी हुई. वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. दुनिया भर के रईस लोगों में ट्रंप की भी गिनती होती है. चुनावी मैदान में उतरने से पहले ट्रंप बड़े कारोबारी थे. रियल एस्टेट से लेकर मीडिया टेक्नोलॉजी तक में उनका बिजनेस फैला हुआ है.
ट्रंप के साथ राष्ट्रपति चुनाव में उनके साथ जोरों शोर से प्रचार-प्रसार करने वाले एलन मस्क भी खूब दिखे. आइए जानते हैं आखिर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास कितना है पैसा साथ ही उनके साथ खड़े और करीबी दोस्त एलन मस्क की संपत्ति में कितना अंतर है.
ट्रंप की कितनी है नेट वर्थ?
2016 में ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चुनाव लड़ा था. उस दौरान ट्रंप की नेटवर्थ 4.5 अरब डॉलर थी. उसके बाद से ही उनकी नेटवर्थ में लगातार गिरावट आई. 2020 तक ट्रंप की नेट वर्थ घटकर 2.1 अरब डॉलर हो चुकी थी. हालांकि राष्ट्रपति पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही ट्रंप की संपत्ति में फिर बढ़ोतरी हुई.
2022 में ट्रंप की नेटवर्थ 3 अरब डॉलर थी वहीं 2024 में तक वह 2.3 अरब डॉलर हो गई थी. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, नवंबर 2024 में ट्रंप की नेटवर्थ 7.7 अरब डॉलर थी. हालांकि इन संपत्तियों के जोड़ में ट्रंप के नए $ट्रंप सिक्के का मूल्य या वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLF) से होने वाली उनकी आय शामिल नहीं है.
एलन मस्क की नेटवर्थ?
Forbes की रिपोर्ट की मानें तो एलन मस्क विश्व में फिलहाल सबसे अमीर लोगों की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं. उनके पास 433.9 अरब डॉलर है. यानी मस्क की नेटवर्थ, ट्रंप से तकरीबन 56 गुना अधिक है. मस्क का पोर्टफोलियो भी काफी व्यापक है. मस्क 7 कंपनियों के फाउंडर हैं. इसमें इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला, SpaceX और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI. इसके साथ ही वह ग्लोबल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक भी हैं.
ट्रंप की बढ़ती-घटती संपत्ति
Forbes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में ट्रंप ने जब पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी तब उनकी संपत्ति लगभग 4.5 बिलियन डॉलर थी. लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद 2020 में यह घटकर 2.1 बिलियन डॉलर रह गई. बाद में यानी 2022 में उनकी संपत्ति बढ़कर 3 बिलियन डॉलर हो गई.
मस्क की बढ़ती-घटती संपत्ति
पिछले 4 सालों में मस्क की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है. 2020 में जहां मस्क की नेटवर्थ 24.6 अरब डॉलर थी, 2024 में वह बढ़कर 195 अरब डॉलर हो गई. हालांकि 2022 की तुलना में मस्क की संपत्ति में 24 अरब डॉलर की गिरावट आई है.
$ट्रंप मीम कॉइन
ट्रंप का नया मीम कॉइन, $TRUMP शुक्रवार रात को लॉन्च किया गया. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप मीम कॉइन का मार्केट वैल्यू 10 अरब डॉलर से अधिक हो गया था. इस मीम कॉइन की कीमत शनिवार की सुबह 10 डॉलर से बढ़कर सोमवार को 74.59 डॉलर तक पहुंच गया था.
रियल एस्टेट
ट्रंप की संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनके रियल एस्टेट बिजनेस से भी आता है. ट्रंप के पास गोल्फ कोर्स, बड़े मैनसन, वाइनरी और 1991 का बोइंग 757 भी है. हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के पास 19 गोल्फ कोर्स हैं. ब्लूमबर्ग रैंकिंग की मानें तो, ट्रंप की संपत्ति का बड़ा हिस्सा ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन जो की एक अंतरराष्ट्रीय रियल एस्टेट ग्रुप है और लाइसेंसिंग बिजनेस से आता है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप, ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर हैं. ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन एक रियल एस्टेट और लाइसेंसिंग ग्रुप है. इसके पास न्यूयॉर्क के 40 वॉल स्ट्रीट और सैन फ्रांसिस्को के 555 कैलिफोर्निया स्ट्रीट सहित कई ऑफिस और रिटेल स्पेस हैं.
सोशल मीडिया
इन सभी बिजनेस से इतर, डोनाल्ड ट्रंप के पास सोशल मीडिया फर्म ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्प में भी हिस्सेदारी है. फरवरी 2024 S-4/A फाइलिंग के मुताबिक, सोशल मीडिया कंपनी में ट्रंप के पास 114.75 मिलियन शेयर हैं.