फ्रॉड से BTS स्टार Jungkook भी नहीं बचे, डूब गए थे 54 करोड़; ऐसे लगा चूना

BTS के मशहूर सिंगर जंगकुक के साथ करोड़ों रुपये का धोखा हुआ था. यह धोखा तब हुआ जब वो अपनी मिलिट्री सर्विस के लिए कोरिया में थे. उनके 8.44 अरब कोरियाई वॉन (लगभग 6.3 मिलियन डॉलर) HYBE कंपनी के शेयर को किसी ने चुरा लिया था. HYBE वो कंपनी है जो बीटीएस को मैनेज करती है.

BTS स्टार Jungkook के साथ हुआ था लाखों डॉलर का फ्रॉड Image Credit: Money 9

BTS Star Jungkook fraud: भारत में BTS का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. GENZ के बीच ये काफी लोकप्रिय है. दरअसल, BTS के मशहूर सिंगर जंगकुक के साथ करोड़ों रुपये का धोखा हुआ था. यह धोखा तब हुआ जब वो अपनी मिलिट्री सर्विस के लिए कोरिया में थे. उनके 8.44 अरब कोरियाई वॉन (लगभग 6.3 मिलियन डॉलर यानी लगभग 54 करोड़) HYBE कंपनी के शेयर को किसी ने चुरा लिया था. HYBE वो कंपनी है जो बीटीएस को मैनेज करती है. हैरानी की बात ये है कि जंगकुक को इसकी खबर तक नहीं थी. बाद में कोर्ट ने इस मामले में फैसला भी सुनाया था. ऐसे में आइए इस कहानी को विस्तार से समझते है.

धोखा कैसे हुआ?

6 जनवरी 2024 को एक अनजान शख्स ने जंगकुक के नाम से तीन नए अकाउंट बनाए. फिर उनके HYBE शेयर इन अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए. उस वक्त जंगकुक मिलिट्री सर्विस में थे. धोखेबाज ने कुल 33,500 शेयर चुराए. इसमें से 500 शेयर (लगभग 86,000 डॉलर) बेच दिए गए और बाकी 33,000 शेयर (8.3 अरब वॉन) एक दूसरे अकाउंट में रखे गए.

जंगकुक ने क्या किया?

जब जंगकुक को इस धोखे का पता चला तो उन्होंने मार्च 2024 में कोर्ट में केस दायर किया. वो अपने शेयर वापस चाहते थे. सियोल की कोर्ट ने उनका साथ दिया और कहा कि जंगकुक के साथ फ्रॉड हुई है. कोर्ट ने बेचे गए शेयरों के पैसे वापस करने का आदेश दिया. जिस शख्स ने शेयर खरीदे थे उसने क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट की थी. कोर्ट ने उसे भी गलत ठहराया ऐसा इसलिए क्योंकि उसने शेयर के असली मालिक की जांच नहीं की थी.

धोखेबाज कौन था?

अभी तक धोखेबाज को पकड़ा नहीं गया है. पुलिस को शक है कि ये कोई ऐसा शख्स हो सकता है जो जंगकुक को जानता हो. ऐसा इसलिए क्योंकि धोखा करने के लिए जंगकुक की बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और अकाउंट की जानकारी चाहिए थी. पुलिस अभी जांच कर रही है. लगभग एक साल बाद फरवरी 2025 में सियोल वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कहा कि सारे शेयर जंगकुक को वापस मिलने चाहिए. पहले जिस शख्स ने शेयर खरीदे थे उसने फैसले के खिलाफ अपील की. बाद में वो पीछे हट गया. इस तरह जंगकुक को उनके शेयर वापस मिल गए.