दुनिया के ऐसे देश जहां जाने के लिए नहीं लगेगा वीजा, 1 लाख से भी कम में पूरा होगा विदेश जाने का सपना

अगर आप विदेश जाना चाहते हैं और ज्यादा पैसे या वीजा के झंझट का सोचकर के पीछे हट रहे हैं तो रुकिेए. दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं, जहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है और 1 लाख से कम पैसे में आप विदेश घूम पाएंगे. जानें कौन से हैं वो देश

सेनेगलइस लिस्ट में पहला नाम है. सेनेगल का यह अफ्रीका के पश्चिमी तट पर स्थित एक देश है. यहां जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं होगी. इसकी राजधानी डकार है. सेनगल कम बजट में घूमने के लिए एक अच्छा देश है.
1 / 8
सर्बियासर्बिया दक्षिणी पूर्व युरोप में स्थित एक देश है. यहां भी जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है. सर्बिया अपने ट्रेडिशन, खेलों, और साहित्य की वजह से दुनिया में मशहूर है.
2 / 8
मॉरीशससस्ते और बिना वीजा के जाने वाले देशों में मॉरीशस भी एक है. मॉरीशस हिंद महासागर, मेडागास्कर और अफ्रीकी महाद्वीप के पूर्व में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है. मॉरीशस प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता का एक मिश्रण पेश करता है. अगर आप कम बजट में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं तो मॉरीशस आपकी लिस्ट में हो सकता है.
3 / 8
मालदीवकम बजट में विदेश जाना हो और मालदीव का जिक्र न हो ये कैसे हो सकता है. मालदीव एक द्वीपीय देश है. यह श्रीलंका और भारत के दक्षिण पश्चिम क्षोर पर स्थित देश है.
4 / 8
भूटानभूटान भारत का पड़ोसी देश है. यहां जाने के लिए कोई वीजा नहीं लगता. भूटान जाने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे. यहां की राजधानी थिंपू अपने ट्रेडिशन और आर्किटेक्चर के लिए फेमस है.
5 / 8
नेपालनेपाल भी भारत का पड़ोसी देश है. यहां दुनिया की सबसे ऊंची चोटी में से एक माउंट एवरेस्ट भी है. नेपाल की राजधानी और सबसे बड़ा शहर काठमांडू है.
6 / 8
बारबाडोसबारबाडोस पूर्वी कैरेबियन में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है. यह अपने समुद्र तटों, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उष्णकटिबंधीय जलवायु के लिए जाना जाता है. यहां भी बिना वीजा के जाया जा सकता है.
7 / 8
समोआसमोआ एक छोटा सा द्वीप राष्ट्र है जो दक्षिण प्रशांत महासागर में हवाई और न्यूजीलैंड के बीच में स्थित है. समोआ हरे-भरे उष्णकटिबंधीय परिदृश्य और प्राचीन समुद्र तटों के लिए जाना जाता है. all image credit- gettyimages
8 / 8