कौन हैं अनीता आनंद? जो कनाडा की PM बनने के रेस में आगे
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की अनीता आनंद चर्चा तेज हो गई हैं. नए प्रधानमंत्री की दौड़ में अनीता आनंद सबसे आगे मानी जा रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अनीता आनंद कौन हैं और उनका राजनीतिक करियर कैसा रहा.
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद वहां की राजनीति में उठापटक शुरू हो गई है. नए प्रधानमंत्री के लिए दावेदारों की होड़ तेज हो गई है. इसी रेस में उनकी ही पार्टी की ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनीता आनंद का नाम सबसे आगे चल रहा है. भारतीय मूल की नेता अनीता आनंद पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, कौन हैं अनीता आनंद, जिनकी खुब चर्चा हो रही हैं.
कौन हैं अनीता आनंद?
कनाडा में नए प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे पहला नाम अनीता आनंद का आ रहा है. भारतीय मूल की अनीता, जस्टिन ट्रूडो की सरकार में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के अलावा कई अहम विभाग संभाल चुकी हैं. उनके पिता तमिल समुदाय से हैं, जबकि मां पंजाबी समुदाय से आती हैं. अनीता की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हुई है. साल 2019 में पहली बार उन्होंने कनाडा के ओकविले से सांसद के रूप में चुनाव जीता था. इसके बाद साल 2019 से 2021 तक उन्होंने पब्लिक सर्विस और प्रोक्योरमेंट मिनिस्टर के रूप में काम किया. इसके अलावा, वह ट्रेजरी बोर्ड की अध्यक्ष और नेशनल डिफेंस मिनिस्टर भी रह चुकी हैं. फिलहाल, वह ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का कार्यभार संभाल रही हैं.
अनीता आनंद का शुरुआती करियर
अनीता आनंद न केवल एक राजनीतिज्ञ हैं, बल्कि एक एडवोकेट और रिसर्चर भी हैं. उन्होंने टोरंटो यूनिवर्सिटी में लॉ की प्रोफेसर के रूप में काम किया है. वह एसोसिएट डीन के रूप में भी काम कर चुकी हैं और मैसी कॉलेज के गवर्निंग बोर्ड की सदस्य भी रही हैं. इसके अलावा, उन्होंने येल लॉ स्कूल, क्वीन्स यूनिवर्सिटी, और वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाया है.
इसे भी पढ़ें- Budget 2025: डिसइन्वेस्टमेंट नहीं अब डिविडेंड, मोदी सरकार की कमाई का नया जरिया, बजट में दिखेगा असर
अनीत आनंद की पढ़ाई
अनीता आनंद ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स किया है. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ज्यूरिस्प्रूडेंस में बीए ऑनर्स की डिग्री ली. उन्होंने डलहौजी यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया है.