कौन हैं ट्रंप की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट, जिन्हें चीन और रूस कर रहे पंसद, अब इस वजह से फिर चर्चा में हैं?
Karoline Leavitt अमेरिकी इतिहास में सबसे कम उम्र की व्हाइट हाउस प्रेस सचिव हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें खुद चुना है. बेहद खूबसूरत लेविट अमेरिका में रिपब्लिकन वोटर्स के बीच जितनी चर्चा में रहती हैं, उतनी ही लोकप्रियता उन्हें चीन और रूस में भी मिल रही है. हालांकि, इस बार वे अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में है.

27 वर्षीय कैरोलिन लेविट को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव नियुक्त किया है. वे इस पद को संभालने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैं. लेविट ट्रंप की कट्टर समर्थक रही हैं. उन्होंने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस प्रेस कार्यालय में सहायक प्रेस सचिव के तौर पर काम किया है. बाद में वे न्यूयॉर्क की रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलिस स्टेफनिक की संचार निदेशक बनीं. 2022 में, उन्होंने न्यू हैम्पशायर में कांग्रेस की सीट के लिए चुनाव लड़ा, हालांकि डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि क्रिस पप्पस से हार गईंं.

चीन और रूस में पंसद
कैरोलिन लेविट को उनके सटीक जवाब और आत्मविश्वास से भरे अंदाज के चलते चीन और रूस जैसे देशों में भी पसंद किया जा रहा है. खासतौर पर चीन में उन्हें किसी सैलिब्रिटी की तरह फैन फॉलोइंग मिल रही है. हालांकि, इस बार उनके चर्चा में आने की वजह व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी है.

अभी क्यों चर्चा में आईं
हाल ही में द मेगन केली शो पर एक इंटरव्यू में लेविट ने अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके पति उनसे उम्र में 32 साल बड़े हैं. लेविट ने इसी वर्ष जनवरी में 59 वर्षीय निकोलस रिकियो से शादी की है. रिकियो एक रियल एस्टेट डवलपर हैं. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिकियो की नेटवर्थ करीब 5,220 करोड़ रुपये है.

कैसे छुआ शिखर
न्यू हैम्पशायर के साधारण से परिवार में 24 अगस्त, 1998 को जन्मीं लेविट ने सेंट एन्सेल्म कॉलेज से कम्युनिकेशन एंड पॉलिटकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज के दौरान उन्होंने फॉक्स न्यूज और ट्रंप प्रशासन के पहले कार्यकाल में व्हाइट हाउस प्रेस कार्यालय में इंटर्नशिप की, जिससे उन्हें प्रेस रिलेशन में करियर बनाने की प्रेरणा मिली. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने व्हाइट हाउस में सहायक प्रेस सचिव के रूप में कार्य किया और बाद में प्रतिनिधि एलिस स्टेफनिक की संचार निदेशक बनीं.
Latest Stories

धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, अब 45 दिनों तक करना होगा ये खास काम, देखें लैंडिंग का वीडियो

ट्रंप-पुतिन वार्ता के बाद रूस का बड़ा ऐलान, 30 दिनों तक यूक्रेन पर नहीं करेगा हमला; जानें वजह

ट्रंप का बड़ा फेरबदल: मिशेल बोमन बनीं फेड की नई बॉस, माइकल बैर को किया रिप्लेस
