World`s Richest Families: इनके सामने मस्क और बेजोस जैसे अरबपति भी गरीब, दौलत का नहीं ओर-छोर

दुनिया के अमीरों की जब भी बात आती है, तो अक्सर एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स जैसे लोगों के नाम आते हैं. व्यक्तिगत तौर पर ये सभी भले ही दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार हों, लेकिन हम यहां ऐसे परिवारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास इतनी अकूत दौलत है कि दुनिया ये सभी अमीर शख्स भी गरीब नजर आते हैं. जानतें है कौनसे हैं ये परिवार और क्यों दुनिया की नजरों से बचकर रहते हैं?

ये हैं दुनिया के सबसे अमीर परिवारों के प्रमुख सदस्य Image Credit: Money9live

दुनियाभर के अमीर परिवारों के बीच अक्सर दौलत के बंटवारे को लेकर झगड़े होते रहते हैं. यह एक बड़ी वजह है, जिससे कई बड़े परिवार अपनी ताकत और दौलत दोनों गंवा बैठते हैं. वहीं, अगर यह दौलत परिवारों को तोड़ने के बजाय जोड़ने वाली हो, तो ऐसे परिवार बनते हैं, जिनके रुतबे के सामने दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी फीके नजर आते हैं.

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलयनेयर लिस्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की दौलत 13 फरवरी को 383 अरब डॉलर है. वहीं, दुनिया के शीर्ष 100 अमीरों की नेटवर्थ फोर्ब्स की इस लिस्ट के मुताबिक 2.5 लाख करोड़ है. वहीं, दुनिया के सबसे अमीर परिवार की दौलत इन सभी अमीरों की कुल दौलत से 6 गुना ज्यादा है.

कौन है दुनिया का सबसे अमीर परिवार

न्यूजवीक की एक रिपोट्र के मुताबिक रॉथ्सचाइल्ड परिवार दुनिया में सबसे अमीर है. इस परिवार की दौलत को लेकर अलग-अलग अंदाजे लगाए जाते हैं. संडे टाइम्स ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि रॉथ्सचाइल्ड परिवार की नेटवर्थ 1 अरब डॉलर है. वहीं, ब्लूमबर्ग इस परिवार को दुनिया के शीर्ष 25 परिवारों की सूची में शामिल नहीं किया है. हालांकि, यह इस बात पर आम सहमति है कि रॉथ्सचाइल्ड परिवार दुनिया का सबसे अमीर और सबसे ताकतवर परिवार है.

कितना अमीर रॉथ्सचाइल्ड परिवार

अक्सर मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहने वाले इस परिवार की कुल दौलत न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा है. रॉथ्सचाइल्ड परिवार की दौलत कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के शीर्ष 100 अमीरों की कुल नेटवर्थ फोर्ब्स के मुताबिक 2.5 लाख करोड़ डॉलर है. इस तरह रॉथ्सचाइल्ड परिवार इन सभी अमीरों से 6 गुना ज्यादा अमीर है.

ये हैं दुनिया के टॉप 10 अमीर परिवार

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के शीर्ष परिवारों में कई ऐसे परिवार शामिल नहीं हैं, जिन्हें दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में शुमार किया जाता है, क्योंकि ये पिछली कई सदियों से अमेरिका और दुनिया के कई देशों में बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, फाइनेंस व हथियारों के कारोबार, फंड हाउस और होल्डिंग कंपनियों के मालिक हैं. बहरहाल, यहां ब्लूमबर्ग की लिस्ट के हिसाब से दुनिया के टॉप 10 अमीर परिवारों जानकारी नीचे दी गई है.

परिवार दौलत (अरब डॉलर में)कंपनी
वाल्टन परिवार 432.4वॉलमार्ट
अल नाहयान परिवार323.9EAE का शासक
अल थानी परिवार172.9कतर का शासक
हर्मीज परिवार 170.6हर्मीज
कोच परिवार148.5कोच इनकॉर्पोरेशन
अल सऊद परिवार140सऊदी अरब का शासक
मार्स परिवार 133.8मार्स इनकॉर्पोरेशन
अंबानी परिवार90.5रिलायंस इंडस्ट्रीज
वेर्दाईमर परिवार88शनैल
थॉमसन परिवार87थॉमसन रॉयटर्स
स्रोत: ब्लूमबर्ग रिर्पोट दिसंबर 2024
परिवार दौलत (अरब डॉलर में)कंपनी
अंबानी परिवार90.5रिलायंस इंडस्ट्रीज
चेरावानोंट परिवार42.6चारोन पोकफंड ग्रुप
हर्टानो परिवार42.2 हर्टानो ग्रुप
मिस्त्री परिवार 37.5 शापूरजी पालोनजी ग्रुप
कोक परिवार35.6 सन हंग काई प्रॉपर्टीज
त्साई परिवार30.9 कैथे -क्यूबॉन फाइनेंशियल
जिंदल परिवार28.1जिंदल ग्रुप
यूविद्या परिवार25.7 रेड बुल
बिरला परिवार23 बिरला समूह
ली परिवार22.7सैमसंग
स्रोत: ब्लूमबर्ग रिर्पोट दिसंबर 2024