पापा का जिगरी दोस्त बेटी ईशा का राइट हैंड, इस हादसे के बाद बहुत दुखी होंगे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी के एक ऐसे करीबी की कहानी, जिसने रिलायंस ब्रांड्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और अंबानी परिवार का खास हिस्सा बन गया. अचानक आई एक खबर ने पूरे कॉरपोरेट जगत को हिला दिया है. कौन था यह शख्स, जिसने भारत के रिटेल नक्शे को नई शक्ल दी.

मुकेश अंबानी, एक ऐसा नाम जो सिर्फ देश के सबसे बड़े उद्योगपति के तौर पर नहीं बल्कि एक पिता के रूप में भी पहचाना जाता है. उन्होंने जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज को अंतरराष्ट्रीय ऊंचाइयों तक पहुंचाया वहीं अपने बच्चों को बिजनेस की दुनिया में स्थापित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन इस सफलता के पीछे कुछ ऐसे लोग रहे जिन्होंने अंबानी परिवार के साथ कदम से कदम मिलाया, परदे के पीछे रहकर वो नींव रखी जिस पर आज रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) जैसी कंपनी खड़ी है. उन्हीं में से एक थे दर्शन मेहता. मुकेश अंबानी के बेहद करीबी दोस्त और ईशा अंबानी पिरामल के सबसे भरोसेमंद सहयोगी.
दोस्ती जो बनी साझेदारी का मजबूत पुल
दर्शन मेहता और मुकेश अंबानी का रिश्ता सिर्फ कारोबारी नहीं था. वे अंबानी परिवार के ऐसे सदस्य जैसे बन चुके थे, जिन पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता था. जब ईशा अंबानी को रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड की जिम्मेदारी दी गई तो दर्शन मेहता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. वो सिर्फ एक सीईओ नहीं थे, बल्कि ईशा के मार्गदर्शक, रणनीतिकार और संरक्षक भी थे.
पहले कर्मचारी से लेकर 8.38 लाख करोड़ की कंपनी तक
2007 में RBL की स्थापना के वक्त मेहता इसके पहले कर्मचारी बने. उनकी अगुवाई में कंपनी ने वलेंटिनो, वर्साचे, जिमी चू, अरमानी जैसे दर्जनों इंटरनेशनल ब्रांड्स को भारत में स्थापित किया. उनके नेतृत्व में RBL 750 कॉरपोरेट कर्मचारियों और 5,000 रिटेल स्टाफ के साथ 8.38 लाख करोड़ रुपये की वैल्यूएशन तक पहुंची.
नवंबर 2024 में उन्होंने RBL के प्रेसिडेंट और सीईओ पद से खुद को अलग किया और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर मार्गदर्शन देना जारी रखा. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वो इन दिनों निवेश की दुनिया में हाथ आजमा रहे थे और बेहद खुश थे.
यह भी पढ़ें: Urban Company के IPO को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, साइज घटा कर 3000 करोड़ से किया 528 करोड़
लेकिन 9 अप्रैल 2025 को उनके अचानक निधन की खबर ने न सिर्फ रिलायंस परिवार को, बल्कि पूरे रिटेल सेक्टर को झकझोर दिया. मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी के लिए ये सिर्फ एक करीबी साथी को खोने का दुख नहीं है, बल्कि एक परिवार के सदस्य को खोने जैसा है.
Latest Stories

इस साल भारत आएंगे एलन मस्क, PM मोदी से बातचीत के बाद खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Gold Price: 1 लाख रुपये के करीब पहुंचा सोना, इंटरनेशनल बाजार में भी मचा रहा धमाल

दुनिया में किसके पास है सबसे ज्यादा सोना, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान; लोगों ने भर भर कर है रखा
