Zepto का पार्टनर बनकर कमाएं मोटा मुनाफा, जानें फ्रेंचाइजी मॉडल और जरूरी शर्तें

अगर आप कम निवेश में एक फायदेमंद बिजनेस की तलाश में हैं, तो Zepto फ्रेंचाइजी आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकती है. 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस देने वाली यह कंपनी डार्क स्टोर मॉडल के जरिए नए पार्टनर्स जोड़ रही है. जानिए, Zepto फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया.

कैसे बन सकते हैं Zepto के पार्टनर? Image Credit: Money9 Live

Zepto Franchise: भारत में क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और इस सेक्टर में Zepto आगे की सीट पर बैठने वाले ब्रांड्स में से एक है. सिर्फ 10 मिनट में ग्रॉसरी और जरूरी सामान की डिलीवरी देने वाली यह कंपनी अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल को भी देख रही है. अगर आप भी Zepto के साथ बिजनेस पार्टनर बनने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां जानिए Zepto फ्रेंचाइजी कैसे लें, कितना निवेश लगेगा और क्या प्रोसेस होगा?

Zepto फ्रेंचाइजी मॉडल क्या है?

Zepto अपनी डिलीवरी सर्विस को तेज और कारगर बनाने के लिए ‘डार्क स्टोर्स’ का इस्तेमाल करता है. डार्क स्टोर्स छोटे वेयरहाउस होते हैं, जहां से डिलीवरी पार्टनर्स को तुरंत ऑर्डर उपलब्ध कराया जाता है. अब Zepto अपने बिजनेस को और बढ़ाने के लिए डार्क स्टोर फ्रेंचाइजी मॉडल को अपनाने की योजना बना रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा शहरों में अपनी मौजूदगी बना सके.

Zepto फ्रेंचाइजी लेने में कितना खर्च आएगा?

Zepto डार्क स्टोर फ्रेंचाइजी का खर्च लोकेशन और बिजनेस साइज के हिसाब से बदल सकता है. अनुमानों के अनुसार, Zepto फ्रेंचाइजी पर संभावित निवेश कुछ इस तरह होगा:

खर्च का प्रकारअनुमानित खर्च (₹ लाख में)
प्रारंभिक निवेश (स्पेस किराया, स्टोरेज सेटअप, लाइसेंस)10-25 लाख
स्टॉक और इन्वेंट्री5-10 लाख
टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर (ऑर्डर मैनेजमेंट)1-3 लाख
अन्य खर्च (मार्केटिंग, स्टाफ हायरिंग, यूटिलिटीज)2-5 लाख

अगर Zepto आधिकारिक रूप से फ्रेंचाइजी मॉडल लॉन्च करता है, तो फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी:

Zepto फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी दस्तावेज

Zepto डार्क स्टोर फ्रेंचाइजी के लिए आपको कुछ अहम दस्तावेजों की जरूरत होगी:

यह भी पढ़ें: Ola Electric पर दिवालिया प्रक्रिया की तलवार, पेमेंट विवाद में फंसी कंपनी की सब्सिडियरी; जानें पूरा मामला

Zepto फ्रेंचाइजी एक फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है क्योंकि क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री 2025 तक 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो सकती है, जिससे इस बाजार में तेजी से वृद्धि की संभावना है. किराना और रोजमर्रा के सामान की स्थिर मांग इसे एक मजबूत बिजनेस मॉडल बनाती है. इसके अलावा, Zepto अपने पार्टनर्स को टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स सपोर्ट प्रदान करता है, जिससे संचालन सुचारू रूप से चलता है. यदि सही लोकेशन और प्रभावी मैनेजमेंट हो तो यह बिजनेस 6-12 महीने में अच्छा मुनाफा देना शुरू कर सकता है.