सज्जन जिंदल की JSW Steel ने रचा इतिहास! बनी दुनिया की सबसे बड़ी स्टील मेकर कंपनी, शेयर बाजार में तहलका मचा रहा स्टॉक
भारतीय उद्योग जगत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारतीय स्टील कंपनी JSW ने वैश्विक स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वैल्यूएशन के दौड़ में कंपनी दुनिया के सभी खिलाड़ियों से आगे निकल गई है. आर्टिकल में पढ़ें पूरी जानकारी.

भारतीय स्टील उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए, सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली JSW Steel दुनिया की सबसे मूल्यवान स्टील कंपनी बन गई है. वैश्विक दिग्गज ArcelorMittal और Nucor Corp को पछाड़ते हुए, कंपनी ने 30.31 बिलियन डॉलर (करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये) के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. यह उपलब्धि JSW Steel की तेजी से बढ़ती वैश्विक पकड़ की झलक दिखाती है.
अमेरिका और इटली में हो रहा विस्तार
JSW Steel, जो JSW Group का प्रमुख स्टील ब्रांड है, भारत में कई यूनिफाइड स्टील यूनिट्स का संचालन करता है. इसके प्रमुख यूनिट विजयनगर (कर्नाटक), डोलवी (महाराष्ट्र) और सलेम (तमिलनाडु) में स्थित हैं. इसके अलावा, कंपनी अमेरिका और इटली में भी अपने परिचालन का विस्तार कर रही है. वर्तमान में JSW Steel की स्टील प्रोडक्शन कैपेसिटी 35.7 मिलियन टन (MT) है, जिसे FY28 तक 43.5 MT और FY31 तक 51.5 MT तक ले जाने का लक्ष्य है.
JSW Steel के निदेशक पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “बेहद गर्व की बात है कि JSW Steel बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी बन गई है. यह हमारे पिता सज्जन जिंदल, माता संगीता जिंदल और JSW Group की पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है. हम यहीं नहीं रुकेंगे.”
शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन
JSW Steel का शेयर इस साल अब तक 18 फीसदी चढ़ चुका है, जिससे यह Nifty 50 के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स में शामिल हो गया है. इसने घरेलू प्रतिस्पर्धियों, खासतौर से Tata Steel को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्रोकरेज फर्म Investec ने JSW Steel पर “BUY” रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1100 प्रति शेयर रखा है. Investec के अनुसार, कंपनी की मजबूत रणनीति, रिटर्न अनुपात और बेहतर फाइनेंस मैनेजमेंट इसे लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा ऑप्शन बनाती है.
यह भी पढ़ें: कौन है Indira IVF का मालिक, जिसने खड़ा कर दिया मेगा बाजार, जानें क्यों होता है लाखों का खर्च
पिछले कुछ वर्षों में JSW Steel ने लगातार अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाई है और स्थिर EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation, and Amortization) बनाए रखते हुए निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. 1982 में स्थापित JSW Steel, भारत की अग्रणी मल्टीनेशनल स्टील निर्माता कंपनी है. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है और इसका सबसे बड़ा स्टील यूनिट तोरणागलु, कर्नाटक में है.
कंपनी फ्लैट और लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है, जो ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे कई उद्योगों की जरूरतों को पूरा करते हैं.
Latest Stories

20 मिलियन डॉलर का हेल्थकेयर मार्केट, फिर भी आम आदमी इलाज को तरस रहा? WITT समिट में दिग्गजों ने बताया समाधान

ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, बताया अच्छा दोस्त; टैरिफ को लेकर कही ये बड़ी बात

2025 में लॉन्च होगी पहली ‘मेड इन इंडिया’ चिप, WITT के मंच पर बोले अश्विनी वैष्णव
